Breaking News

“झारखंड आंदोलनकारियों को मिले जिला विभूति सम्मान”: देबू महतो

Share This News

गेटवे आफ इंडिया के तर्ज में गेटवे आफ आन्दोलन कारी निर्माण हो :- झाआमो

झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की ओर से मंगलवार को जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश प्रमुख देबू महतो के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि चिन्हितकरण आयोग द्वारा पूर्व में तथा हाल ही में चयनित झारखंड आंदोलनकारियों को जिला विभूति सम्मान प्रदान किया जाए। इसके साथ ही उन्हें स्मृति स्वरूप ताम्रपत्र और प्रतीक-चिह्न देकर सम्मानित करने की भी मांग रखी गई।

देबू महतो ने कहा कि जिले के अहम चौक-चौराहों को शहीदों के नाम पर समर्पित किया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी आंदोलन की विरासत से जुड़ सके। उन्होंने सुझाव दिया कि बराकर, तेलमोचो और तोपचांची मार्ग पर ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ की तर्ज पर ‘गेटवे ऑफ झारखंड आंदोलनकारी’ का निर्माण कराया जाए, जिससे आंदोलनकारियों की भूमिका को स्थायी पहचान मिले।

उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में आंदोलनकारियों के लिए एक प्रतीक्षालय कमरे का प्रावधान किया जाए, ताकि दूरदराज से आने वाले लोग अपने कार्यों का निष्पादन सुविधापूर्वक कर सकें। महतो ने जिला और प्रखंड स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित करने की भी मांग की, जिससे आंदोलनकारियों की सहभागिता और आवाजाही सुनिश्चित हो सके।

इस दौरान नारायण महतो, जीतू साव, सोमनाथ साव, ईश्वर मरांडी, शिवशंकर महतो, ज्योति लाल रवानी सहित कई आंदोलनकारी उपस्थित थे।

Leave a comment