Breaking News

आसनसोल रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, बिना प्रवेश परीक्षा 11वीं में एडमिशन की मांग

Share This News

आसनसोल बाजार स्थित रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के माता-पिता का कहना था कि उनके बच्चे वर्षों से इसी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं, बावजूद इसके 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अचानक प्रवेश परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इससे अभिभावक बेहद नाराज दिखे।

माता-पिता का तर्क था कि इस प्रवेश परीक्षा में ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को भी शामिल होने की अनुमति दी गई है। ऐसे में अलग बोर्ड के बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा में उनके बच्चे पिछड़ सकते हैं, जबकि वे स्कूल के पुराने और नियमित विद्यार्थी हैं। इसी मुद्दे को लेकर अभिभावकों ने विद्यालय परिसर के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी और 11वीं कक्षा में बिना प्रवेश परीक्षा सीधे दाखिले की मांग पर अड़े रहे।

स्थिति बिगड़ते देख स्कूल में पहुँचे रेलवे पीआर सेक्शन के अधिकारियों ने अभिभावकों से बातचीत की और उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी पूरी मांगें रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जाएँगी और जल्द ही सभी के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय सुनाया जाएगा।

Leave a comment