बिहार (BIHAR): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे एवं अंतिम चरण के प्रचार के समापन से कुछ घंटे पहले भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह ने पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी दयाल में आयोजित एक विशाल जनसभा में NDA उम्मीदवार के लिए वोट माँगे। बता दें कि आज शाम 5 बजे के बाद प्रचार पूरी तरह बंद हो जाएगा और 11 नवंबर को मतदान होना है।
भीड़ ने तोड़ा जनसभा का रिकॉर्ड
पवन सिंह के कार्यक्रम में जिस तरह की भीड़ उमड़ी, उसने सभी को हैरान कर दिया। लोग केवल पंडाल में ही नहीं, बल्कि आसपास की इमारतों की छतों, बालकनियों और यहां तक कि पंडाल की संरचना पर चढ़कर भी अभिनेता-नेता की एक झलक पाने की कोशिश करते रहे। अत्यधिक भार के कारण पंडाल का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। हालांकि, सौभाग्य से इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई और लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर हट गए।
भावुक अंदाज में NDA को समर्थन देने की अपील
अपने संबोधन के दौरान पवन सिंह ने NDA प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि NDA की सरकार गरीबों और आम लोगों की भलाई के लिए काम करने वाली सरकार है, इसलिए इसे दोबारा सत्ता में लाना प्रदेश की प्रगति के लिए जरूरी है।
सभा को संबोधित करते हुए वे कुछ क्षणों के लिए भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा— “आज मैं जो भी हूँ, अपनी माँ और जनता के आशीर्वाद की वजह से हूँ। आप सभी से मेरी विनती है कि NDA को एक-एक वोट दें।”
दूसरे चरण के मतदान से पहले का यह अंतिम प्रचार दिवस था, जिसके कारण सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन पवन सिंह की रैली भीड़ और उत्साह के मामले में सबसे अलग नजर आई।