धनबाद आज दिनांक 3/02/2025 को तय कार्यक्रम के तहत ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद तत्वाधान में आयोजित। नशा मुक्त अभियान में जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया और नाट्य मंचन किया गया जिसमें संस्था से बीके माधव बीके रवि बीके लझमण नीरज राय और अन्य सदस्यों ने सरायढेला मुरली नगर के स्पार्कल प्ले स्कूल से पुरे मुरली नगर में घुम कर जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक किया स्कूल प्रबंधन से प्रधानाचार्य छवि रानी शिक्षक चिस्टना पेरी मीरा मैम सुधा मैम बेरोनिका मैम अर्चना मैम डोली मैम अन्य शिक्षक शिक्षिका और विधार्थी अभिवावक मौजूद थे जिसमें नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त मुरली नगर नशा मुक्त स्कूल का नारा लगाया यह कार्यक्रम संस्था द्वारा लगातार चल रहा है


1 thought on “धनबाद आज दिनांक 3/02/2025 को तय कार्यक्रम के तहत ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद तत्वाधान में आयोजित। नशा मुक्त अभियान में जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया और नाट्य मंचन किया गया”