गुजरात (GUJARAT):
गुजरात ATS ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए देश में होने वाली एक गंभीर आतंकी वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया। सुरक्षा एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से जुड़े तीन खतरनाक संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, इन तीनों पर पिछले करीब एक वर्ष से विभिन्न खुफिया एजेंसियां लगातार निगरानी रख रही थीं। जांच में पता चला कि ये लोग देश में बड़े पैमाने पर हिंसक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। हथियारों के लेन-देन के मकसद से ये तीनों कुछ समय पहले गुजरात भी पहुंचे थे। ATS के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल से जुड़े थे, जिनकी गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध थीं।
UP और हैदराबाद से जुड़े हैं गिरफ्तार व्यक्ति
जानकारी यह भी सामने आई है कि पकड़े गए आतंकियों में से दो की मूल पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़ी है, जबकि तीसरा आरोपी हैदराबाद का निवासी बताया गया है। तीनों की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच है और एजेंसी का कहना है कि ये सभी आतंकी गतिविधियों का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके थे। फिलहाल ATS ने संकेत दिया है कि इस पूरे ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गुजरात ATS कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मॉड्यूल तोड़ चुकी है और इस गिरफ्तारी को एक और बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
लंबे समय से चल रही थी खामोश निगरानी
ATS अधिकारियों के अनुसार, पिछले बारह महीनों में इन तीनों संदिग्धों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी। कई डिजिटल और फिजिकल मूवमेंट ट्रैक करने के बाद ही एजेंसी ने कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रारंभिक पूछताछ में संकेत मिले हैं कि गिरफ़्तार आतंकी देश विरोधी नेटवर्क से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और इनके संपर्कों की जांच जारी है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जुलाई में भी गुजरात ATS ने अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को पकड़ा था, जिनमें दो को गुजरात और बाकी को नोएडा व दिल्ली से हिरासत में लिया गया था। यह ताज़ा ऑपरेशन भी उसी सिलसिले में सुरक्षा तंत्र की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो देश में आतंकी तंत्र को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है।