Breaking News

मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने विधि पाठ्यक्रमों पर करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया

Share This News

झरिया (JHARIA): राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने रविवार, 9 नवंबर 2025 को मनीष कोचिंग सेंटर में विधि शिक्षा और करियर संभावनाओं पर केंद्रित एक विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कानून की पढ़ाई से जुड़ी जानकारी, भविष्य के विकल्प और प्रवेश प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था।

मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद एडवोकेट एवं शिक्षाविद् राशी बेहल ने छात्रों को भारतीय विधि शिक्षा प्रणाली की संरचना, कोर्स विकल्पों और करियर क्षेत्रों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा के तुरंत बाद पाँच वर्षीय एकीकृत कोर्स (जैसे—B.A. LL.B., B.B.A. LL.B.) में प्रवेश लिया जा सकता है, जबकि स्नातक के बाद कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए तीन वर्षीय LL.B. कार्यक्रम उपलब्ध है।

बेहल ने CLAT सहित देशभर की प्रमुख लॉ एंट्रेंस परीक्षाओं की रणनीति, इसकी तैयारी के तरीक़े, सिलेबस पैटर्न और चयन प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि विधि की डिग्री हासिल करने के बाद करियर केवल कोर्टरूम या वकालत तक सीमित नहीं रहता; विद्यार्थी न्यायपालिका, कॉरपोरेट सेक्टर, लीगल रिसर्च, मानवाधिकार संस्थान, पब्लिक पॉलिसी, लीगल कंसल्टेंसी और अकादमिक क्षेत्र जैसे कई मार्ग चुन सकते हैं।

सत्र के दौरान छात्रों ने कानून की पढ़ाई और भविष्य की संभावनाओं को लेकर कई सवाल पूछे, जिनका बेहल ने उदाहरणों सहित जवाब दिया। उपस्थित विद्यार्थियों ने इस इंटरैक्टिव सत्र को अत्यंत उपयोगी बताया और ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की मांग की।

शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीकरण प्रणाली लागू की गई थी, जिसके तहत विद्यार्थी व्हाट्सऐप के माध्यम से रजिस्टर कर सत्र में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मंच समय-समय पर युवाओं के लिए शैक्षणिक और करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक हितेन शर्मा ने बताया कि विधि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को दिशा देने हेतु यह पहल की गई थी। उन्होंने कहा कि मंच का मुख्य लक्ष्य युवाओं को सही सूचना और प्रेरणा प्रदान कर उनके करियर निर्माण में सहयोग करना है।

अंत में, कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की गई और भविष्य में भी इसी प्रकार के उपयोगी शैक्षणिक आयोजनों की घोषणा की गई।

Leave a comment