पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL): राज्य में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने आठ बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि ये अधिकारी मतदाताओं तक घर-घर पहुँचने के बजाय चाय की दुकानों, स्थानीय क्लबों और अनौपचारिक जगहों पर फॉर्म बाँट रहे थे, जो आयोग के निर्देशों का सीधा उल्लंघन है।
कई जिलों के BLO पर कार्रवाई की शुरुआत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के अनुसार, आयोग ने राज्य को स्पष्ट निर्देश दिया था कि बिहार की तर्ज पर एसआईआर प्रक्रिया का पालन किया जाए। इस मॉडल में हर BLO को व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म देना और वहीं से उसे भरवाकर एकत्र करना अनिवार्य है।
इसके बावजूद, कूचबिहार और उत्तर 24 परगना सहित कई जिलों से शिकायतें मिलीं कि कुछ BLO अपने बूथ क्षेत्रों में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे। इन शिकायतों के आधार पर संबंधित BLO को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
पहली गलती पर चेतावनी, दोहराने पर कड़ी कार्रवाई
चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका था कि घर-घर जाकर फॉर्म वितरित न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसी के मद्देनज़र शनिवार को आयोग ने नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर BLO के किसी भी पक्षपातपूर्ण या गलत व्यवहार की जानकारी दी जा सकेगी।
शिकायत की स्थिति में BLO से पहले पूछताछ की जाएगी और उन्हें चेतावनी दी जाएगी। यदि वही अधिकारी दोबारा गलती करते पाए गए, तो उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी। आयोग ने संकेत दिया है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।