Breaking News

नवनियुक्त प्रभारी DGP तदाशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की सौजन्य मुलाकात

Share This News

राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक (DGP) एवं महानिरीक्षक श्रीमती तदाशा मिश्रा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में औपचारिक भेंट की। हाल ही में पदभार ग्रहण करने के बाद उनका यह पहला शिष्टाचार मुलाकात था, जिसे प्रशासनिक परंपरा के अनुसार एक Courtesy Visit माना गया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और प्रभारी डीजीपी के बीच राज्य की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस तंत्र की कार्यशैली, तथा कानून-व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य में अपराध नियंत्रण, नागरिक सुरक्षा, और पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए, वहीं श्रीमती मिश्रा ने नवप्रत्यायित DGP के रूप में अपने कार्ययोजना और प्राथमिकताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।

दोनों के बीच राज्य की पुलिसिंग प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने, आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने, संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने तथा जनता की शिकायतों के त्वरित निपटारे पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने नई डीजीपी को उनके कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ देते हुए प्रशासनिक कार्यों में पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिया।

भेंटवार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, और इससे राज्य में पुलिस प्रशासन की दिशा को लेकर सकारात्मक संकेत प्राप्त हुए।

Leave a comment