Breaking News

सिआईबी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर बर्दवान रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में गांजा समेत तीन को किया गिरफ्तार….

Share This News

बर्दवान (BENGAL): हावड़ा डिविजन के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात चलाए गए संयुक्त अभियान में सीआईबी और बर्दवान आरपीएफ पोस्ट की टीम ने करीब 22 किलो गांजा बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर की गई।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि 13148 डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस से कुल 21 किलो 930 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। जांच में पता चला कि दो महिलाओं और एक पुरुष द्वारा दो बैगों में तीन बड़े पैकेट में यह गांजा ले जाया जा रहा था। बरामद माल की अनुमानित कीमत 2 लाख 13 हजार 310 रुपये आंकी गई है।

सूत्रों से प्राप्त गोपनीय जानकारी के अनुसार, एक युवक, दो युवतियां और उनके साथ एक शिशु उक्त ट्रेन से अवैध माल लेकर सफर कर रहे थे। रात लगभग 2:15 बजे जैसे ही ट्रेन बर्दवान स्टेशन पहुंची, सीआईबी निरीक्षक रजत रंजन और आरपीएफ दल ने तत्काल छापेमारी कर तीनों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चंदन सरकार (24), सोमी दे राय (18) और नेहा दे (22) के रूप में हुई है। चंदन मूलतः कुचबिहार के सिताई थाना क्षेत्र के सिंघीमारा का निवासी है, जबकि दोनों युवतियां जलपाईगुड़ी के भक्ति नगर थाना तहत सूर्यसेन कॉलोनी की रहने वाली बताई गई हैं।

तीनों के खिलाफ NDPS Act 1985 के सेक्शन 50 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए बर्दवान जीआरपी के सुपुर्द किया गया है।

Leave a comment