
बर्दवान/पानागढ़ (BENGAL): पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पिला अंचल के वीलेर पाड़ा इलाके स्थित एक जलाशय से तीन बोरियों में भरे बड़ी संख्या में आधार कार्ड बरामद हुए।
स्थानीय मछुआरों ने जलाशय के किनारे संदिग्ध बस्तों को देखा और संदेह होने पर इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। बोरों को खोलकर देखने पर अंदर सैकड़ों आधार कार्ड पाए गए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अचानक इतनी बड़ी संख्या में पहचान पत्र मिलने से पुलिस और प्रशासन दोनों ही हैरान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि बरामद सभी आधार कार्ड एक ही समुदाय विशेष के लोगों से जुड़े प्रतीत हो रहे हैं। उनका कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के ठीक अगले ही दिन इस तरह बड़ी मात्रा में आधार कार्ड का मिलना गंभीर सवाल पैदा करता है।
स्थानीय निवासियों का दावा है कि कार्डों की बनावट एवं विवरण देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फर्जी तरीके से तैयार किए गए हो सकते हैं। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि ये दस्तावेज बांग्लादेश से अवैध तरीके से आए व्यक्तियों के हो सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड जलाशय में कैसे पहुंचे, किसने इन्हें यहां फेंका और इनका मूल स्रोत क्या है—इन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।