जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त..समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश…

Share This News

धनबाद (DHANBAD): 07 नवंबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने अपने कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न इलाकों से आए लोगों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि सभी मामलों की तहकीकात कराते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जन-सुनवाई के दौरान मनियाडीह निवासी सीमा कुमारी ने शहीद बीएसएफ जवान के आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ—मुआवजा और नियुक्ति—संबंधी मांग पत्र सौंपा। वहीं हीरापुर, जे.सी. मल्लिक रोड के प्रेमानंद तिवारी ने सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया। निरसा के देबियाना से पहुँची कैंसर पीड़ित चंपा देवी ने अपने इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की अर्जी दी।

इसके अतिरिक्त भूमि विवाद, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ, तालाबों के पुनर्निर्माण, पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन, एएनएम प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मानदेय भुगतान, नाला निर्माण व जलजमाव की समस्या, आवंटित आवास निर्माण की शुरुआत, रुके हुए कार्यों का भुगतान, अवरुद्ध रास्तों को खुलवाने तथा पारिवारिक व आपसी विवादों संबंधी मामलों पर भी लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं।

उपायुक्त ने कहा कि जन-समस्याओं का निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और सभी आवेदनों पर कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a comment