धनबाद: व्यापारी पर जानलेवा हमला, गोली मारकर लूट; घायल कारोबारी को जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया

Share This News

धनबाद (DHANBAD): रविवार को शहर के मंडी परिसर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें स्थानीय कारोबारी श्याम भीमसरिया को अपराधियों ने निशाना बनाया। बताया जाता है कि हमलावरों ने पहले व्यापारी के साथ धक्का–मुक्की की और फिर उन पर फायरिंग कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलाने के बाद हमलावर व्यापारी का बैग लूटकर वहां से फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद व्यापारी विनोद सहित अन्य लोग घायल श्याम भीमसरिया को जालान अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार जारी है और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इस हमले के बाद मंडी क्षेत्र के कारोबारियों में भय और असुरक्षा का माहौल फैल गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से छापेमारी कर रही है।

Leave a comment