लातेहार में दर्दनाक हादसा: चीख-पुकार के बीच मची अफरातफरी

Share This News

झारखंड (JHARKHAND): लातेहार जिले में रविवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को शोक और सदमे में डाल दिया। बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया पंचायत अंतर्गत बेलवाडीह गांव में स्थित एक जर्जर कुएं से एक महिला और उसकी तीन वर्षीया बच्ची के शव बरामद किए गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान सुखमणि देवी के रूप में हुई है, जबकि उसके पति का नाम भागीरथ यादव बताया जा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, सुखमणि और उसके पति के बीच घरेलू विवाद अक्सर होता रहता था। पति भागीरथ मूक–बधिर हैं, जिससे संवाद की कमी के कारण उनके संबंधों में तनाव गहरा होता गया। दो दिन पहले भी दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी, जिसके बाद सुखमणि अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर घर से चली गई थी।

रविवार की सुबह जब ग्रामीण रोजमर्रा के काम से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने कुएं में दो शवों को तैरता हुआ देखा। दृश्य इतना भयावह था कि वहां मौजूद महिलाएं रोने लगीं और माहौल मातमी बन गया।

पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है—क्या यह आत्महत्या का मामला है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है—इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

Leave a comment