“आपका ₹12,600 आया है…” संदेश के नाम पर फैला नया ठगी का जाल! सतर्क रहें

Share This News

झारखंड (JHARKHAND): चौपारण प्रखंड में इन दिनों एक नए प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी तेजी से फैल रही है। ठग ग्रामीणों को फोन कर खुद को आंगनवाड़ी कर्मी या ब्लॉक ऑफिस से जुड़े अधिकारी बताने लगे हैं। कॉल मिलते ही वे कहते हैं—“मैडम/सर, आपकी मातृत्व वंदना योजना की राशि मंज़ूर हो गई है, अब बस भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी है।” इसके बाद ठग बड़ी चतुराई से सरकारी दफ्तर जैसी भाषा में बातचीत करते हैं, जिससे लोग उन पर सहज ही विश्वास कर लेते हैं।

फोन करने वाले अपने आपको चौपारण ब्लॉक से प्रवीण गुप्ता नामक कर्मचारी बताकर परिचय देते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, उसकी बोली इतनी ‘सरकारी’ लगती है कि संदेह की गुंजाइश ही नहीं रहती। कुछ ही देर में वह लाभ राशि भेजने के नाम पर फोनपे या किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से भुगतान पूरा कराने का दबाव डालता है। इसके लिए वह एक लिंक भेजता है, और जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है—खाता पल भर में खाली।

चयकला पंचायत सहित आसपास के इलाकों में ऐसे कई कॉल लोगों को मिल चुके हैं। डर और भ्रम की स्थिति बन चुकी है क्योंकि ठग सिस्टम और प्रक्रियाओं की जानकारी ऐसे बताते हैं जैसे वे सचमुच उस विभाग से हों।

प्रशासन ने इस तरह की कॉल्स को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाता है—किसी तरह की लिंक, ओटीपी या थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती। लोगों को सलाह दी गई है कि किसी भी कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें, न ही किसी संदिग्ध लिंक को खोलें।

ग्रामीण अब कहने लगे हैं—“सरकारी नाम और पहचान बताने वाला हर कॉल भरोसे का नहीं होता, कई बार वही पहचान आपकी जमा-पूंजी पर डाका डाल देती है।”

Leave a comment