दानापुर में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की जान गई, नींद में ही ढह गई कच्ची छत

Share This News

पटना (PATNA): दानापुर में रविवार देर रात एक बेहद दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत में एक जर्जर मकान की छत अचानक ढह गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दबकर दम तोड़ बैठे। घटना तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य रात का भोजन कर सो चुके थे। मृतकों में मो. बबलू, उनकी पत्नी रोशन खातून और उनके तीन बच्चे—रुसार, चांद और चांदनी शामिल हैं।

नींद में समा गया पूरा परिवार, दरारों ने ली जान

स्थानीय लोगों के अनुसार, बबलू अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे कि अचानक तेज धमाका सुनाई दिया। जब पड़ोसी दौड़कर पहुंचे, तो मकान की पूरी छत जमीन पर गिरी पड़ी थी। आनन–फानन में लोग मलबा हटाने में जुट गए, लेकिन पांचों की जान नहीं बच सकी। बबलू मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करते थे और घर की मरम्मत कराने की स्थिति में नहीं थे।

इंदिरा आवास योजना के तहत मिला था मकान

ग्रामीणों ने बताया कि यह वही मकान था, जो बबलू को इंदिरा आवास योजना के तहत मिला था। दीवारों में काफी समय से दरारें नजर आ रही थीं और छत भी कमजोर हो चुकी थी, लेकिन आर्थिक तंगी ने परिवार को मजबूर कर दिया। आखिरकार वही जर्जर घर रविवार की रात उनके लिए काल बन गया।

ग्रामीणों में शोक, पुलिस जांच में जुटी

मुखिया वकील राय ने बताया कि हादसे की आवाज सुनकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव के लोग प्रशासन से परिवार के बचे हुए परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Leave a comment