धनबाद :स्वास्थ्य सुधार के मिशन पर अनिका सिंह जो युनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया की छात्रा है और सामुदायिक स्वास्थ्य सुधार के लिए शोध व सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। अनिका सिंह धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर स्व. डॉ प्रभाकर सिंह की पौत्री है। डॉ. सिंह शारीरिक रूप से विकलांग एवं अपने अंतिम समय कई गंभीर बिमारियो से ग्रसित हुए। डॉ. सिंह के निधन के बाद से ही अनिका सिंह स्वास्थ्य अनुसंधान और चिकित्सा सेवा से जुड़ी अनेक पहल की शुरुआत की और जरूरतमंदों की सेवा कर रही है ।
अपने भाई के साथ मीलकर एसएसआरपीएस (सस्टेनेबेल हेल्म रिसच पोर्टल फॉर स्टूडेंटस) जो भारत और अमेरिका के विभिन्न स्वास्थ संबंधी परियोजनाओं, पर केंद्रित है। स्टूडेंट अंबेस्डर के रूप में तथा एसएसआरपीएस और इनर व्हील क्लब ऑफ़ धनबाद माइलस्टोन के सहयोग से वंचित वर्ग की छात्राओं को स्वस्थ्य और वेलनेस की शिक्षा दी जा रही है। अनिका का मानना है कि यदि युवा पीढ़ी के छात्र इस तरह स्वास्थ्य अनुसंधान और सेवा उन्मुख अभियानों से जुड़े तो बड़ा लाभ होगा।अनिका को उम्मीद है कि ऐसे उदाहरण प्रस्तुत कर नई पीढ़ी-को प्रेरित कर सकेंगी गुरुवार 29 को अनिका सिंह आईडबलूसी धनबाद माइलस्टोन और सीएमसी हॉस्पिटल धनबाद के सौजन्य से 100 महिलाओं को एचबी टेस्ट करवाया गया एवं डॉ. ईशा रानी मिश्रा द्वारा उचित सलाह दी गई। महिलाओं को एक महिने का आयरन की गोली, वोर्म्स की गोली एवं फल दिया गया मौके पर इनरव्हील की धनबाद अध्यक्ष लीना झा उपाध्यक्ष रेणु कौशल, आइएसओ गीता चौबे, उषा सिंह मौजूद थी।
