नगर निगम चुनाव को लेकर राजद की हुई बैठक

Share This News

:धनबाद में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल महानगर अध्यक्ष मुमताज़ कुरैशी की अध्यक्षता में बसंत विहार कॉलोनी में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में राजद के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के हर वार्ड तथा महापौर के चुनाव में राजद अपना उम्मीदवार उतारने की बात कही। महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी ने जिला के सभी पदाधिकारी प्रदेश के सभी पदाधिकारी तथा जिला में सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने धनबाद नगर निगम चुनाव में महापौर के लिए पाँच नामों का सुझाव दिया। इन उम्मीदवारों में यादव, दलित, मुस्लिम वर्ग का नाम आया है।
मुमताज कुरैशी ने कहा कि इन सभी नामों को झारखंड प्रदेश कार्यालय में भेजकर तथा प्रदेश चुनाव समिति को भेजकर किसी एक नाम पर सहमति लेकर नाम की घोषणा कर दिया जाएगा। इन्होंने यह भी कहा कि धनबाद नगर निगम में 55 वार्ड पार्षद उम्मीदवार जो राजद समर्पित होंगे उनकी मदद की जाएगी और उन्हें विजय बनाने की कोशिश की जाएगी। जरूरत पड़ने पर झारखंड प्रदेश के राजद विधायक मंत्री को चुनाव प्रचार प्रसार में बुलाया जाएगा।इस बैठक में प्रदेश राजद उपाध्यक्ष विक्रम प्रसाद यादव, व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव, बिनोद पासवान, गणेश यादव, पन्ना लाल यादव, अनवरी खातून, राजू यादव, मनन यादव, गुलशन खातून सहित कई राजद नेता मौजूद रहे।

Leave a comment