बिहार (BIHAR): सुपौल में दूसरे चरण की वोटिंग में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक तापमान अचानक तेज हो गया। मंगलवार शाम प्रचार समाप्त होते ही जदयू उम्मीदवार के कैंप कार्यालय के बाहर हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया, जिसने इलाके में सियासी हलचल बढ़ा दी। कांग्रेस इसे “पार्टी का अंदरूनी झगड़ा” बताने की कोशिश कर रही है, जबकि जदयू ने दावा किया है कि कुछ उपद्रवी तत्व कार्यालय के बाहर हंगामा करने पहुंचे थे, जिसके कारण कहासुनी और फिर धक्का-मुक्की की स्थिति बनी।
जदयू प्रत्याशी बिजेन्द्र यादव के कैंप कार्यालय के बाहर विवाद
मामला सुपौल सीट से जदयू के उम्मीदवार बिजेन्द्र यादव के चुनावी कैंप के बाहर का बताया गया है। प्रचार का समय खत्म होने के कुछ ही देर बाद दफ्तर के पास महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखी। वायरल वीडियो में नगर परिषद सुपौल के पूर्व अध्यक्ष एवं जदयू नेता जगदीश यादव को पीली जैकेट पहने एक युवक से मोबाइल लेते देखा जा सकता है। इसी दौरान नारंगी जैकेट पहने मंत्री के चुनाव अभिकर्ता युगल अग्रवाल उस युवक पर हाथ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी का तीखा वार
वीडियो उभरते ही कांग्रेस उम्मीदवार मिन्नत रहमानी ने इसे सोशल मीडिया पर साझा कर जदयू पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही प्रचार समाप्त हुआ, सत्ता पक्ष “पैसे के खेल” में जुट गया है और वीडियो उसी बात को उजागर करता है।
जदयू ने दी अपनी सफाई
विवाद बढ़ने पर जदयू की ओर से स्पष्टीकरण आया। चुनाव अभिकर्ता युगल अग्रवाल का कहना है कि कुछ शरारती लोग जानबूझकर दफ्तर में घुस आए और कार्यकर्ताओं को परेशान करने लगे। उनके मुताबिक कार्यालय बंद था, लेकिन अंदर घुसकर कुछ युवकों ने हालात बिगाड़ दिए। वे मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई हुई, जिसके कारण अनियंत्रित स्थिति पैदा हो गई।
(वायरल वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है।)