“नेता जी, मेरी भी शादी करा दो” अनोखा पत्र वायरल…

Share This News

राजस्थान (RAJASTHAN): मरुधर की गर्म हवाओं के बीच इन दिनों एक अजीबोगरीब चिट्ठी चर्चा का विषय बनी हुई है। 43 वर्षीय एक कुंवारे व्यक्ति ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को ऐसा भावुक खत लिख डाला, जिसने लोगों को हंसने पर भी मजबूर किया और सोचने पर भी। उस व्यक्ति ने सीधे-सीधे निवेदन किया—“नेताजी, अब तो मेरी शादी करवाइए! उम्र भागती जा रही है, रिश्ते कहीं दिखाई नहीं देते।”

खत में उसने यह भी लिखा कि कई वर्षों से घरवाले और रिश्तेदार कोशिश कर चुके, पर हर बार बात बिगड़ जाती है। “हो सकता है आपकी कृपा से कोई शुभ मुहूर्त निकल आए,” उसने मजाकिया अंदाज में जोड़ा। इतना ही नहीं, उसने अपना मोबाइल नंबर भी डाल दिया ताकि “अगर कोई योग्य रिश्ता मिले तो तुरंत बात आगे बढ़ सके।”

जैसे ही खत सामने आया, सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब शेयर करने लगे। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले पूर्व विधायक शर्मा का एक भाषण वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने हंसते हुए कहा था—“40 की उम्र पार करने वाले कई लोगों की शादी इसलिए नहीं हो रही, क्योंकि समाज भरोसा ही नहीं कर पा रहा!” शायद उसी टिप्पणी ने इस व्यक्ति को प्रेरित कर दिया कि ‘अबकी बार नेताजी ही मेरे घर बसाने का जिम्मा लें।’

कुछ यूज़र्स मजे लेते हुए लिख रहे हैं—“राजस्थान में अब शादी करवाने के लिए भी नेता की सिफारिश चाहिए!”
वहीं कुछ लोग इसे गंभीरता से देखते हुए कहते हैं कि मजाक अपनी जगह है, लेकिन इस चिट्ठी में छिपा अकेलेपन का दर्द भी नजर आता है।

Leave a comment