AAP ने ऐलान किया उम्मीदवारों के नाम…

Share This News

दिल्ली (DELHI): राजधानी के 12 नगर निगम वार्डों में होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक कर दी है। दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। जिन वार्डों में उपचुनाव तय हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं।

शालीमार बाग-बी सीट रेखा गुप्ता के त्यागपत्र के बाद खाली हुई थी, जबकि द्वारका-बी वार्ड कमलजीत सहरावत के सांसद चुन लिए जाने के चलते रिक्त हुआ।
पार्टी का कहना है कि उसके उम्मीदवार स्थानीय समस्याओं—सफाई, जल-निकासी, पार्कों के रखरखाव और नागरिक सुविधाओं—को प्राथमिकता बनाकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

उपचुनाव की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। 3 नवंबर से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं, अंतिम तारीख 10 नवंबर तय है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर होगी। मतदान 30 नवंबर को और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दक्षिण पुरी के वार्ड 164 से राम स्वरूप कनौजिया, संगम विहार-ए (वार्ड 163) से अनुज शर्मा, ग्रेटर कैलाश (वार्ड 173) से इश्ना गुप्ता और विनोद नगर (वार्ड 198) से गीता रावत को टिकट दिया गया है।

Leave a comment