धनबाद (DHANBAD): धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) ने अंपायरों और स्कोररों के मानदेय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। रविवार को धनबाद क्लब में आयोजित प्रबंध समिति की अहम बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अब सुपर डिवीजन मैचों के लिए स्टेट पैनल अंपायरों को 750 रुपये तथा नॉन-स्टेट पैनल अंपायरों को 600 रुपये प्रति मैच मानदेय दिया जाएगा। इससे पहले यह राशि क्रमशः 550 और 450 रुपये थी।
सुपर डिवीजन के अलावा अन्य सभी मुकाबलों के लिए स्टेट पैनल अंपायरों की फीस 650 रुपये और नॉन-स्टेट पैनल अंपायरों की फीस 550 रुपये निर्धारित की गई है। इसी तरह स्कोररों की फीस भी संशोधित करते हुए स्टेट पैनल के लिए 600 रुपये और नॉन-स्टेट पैनल के लिए 500 रुपये कर दी गई है।
बैठक में 23 नवंबर से टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में प्रस्तावित कूच बिहार ट्रॉफी मैच की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इसमें मैदान की परिस्थितियों, सुविधाओं और आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की गई।
महासचिव बिनय कुमार सिंह ने मौजूदा सत्र में विभिन्न टूर्नामेंटों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की और इनके सुचारू संचालन पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही आगामी धनबाद प्रीमियर लीग की संभावित तिथियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में डीसीए उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रविजीत सिंह डांग, जावेद खान, संजीव झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बी.एच. खान सहित डॉ. राजशेखर सिंह, राजन सिन्हा, संजीव राणा, सुधीर पांडेय, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, मनीष वर्द्धन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।