नगर निगम चुनाव में उतरेगा व्यवसायियों का पैनल, महापौर पद की दौड़ में चेतन गोयनका सबसे आगे

Share This News

धनबाद (DHANBAD): धनबाद क्लब में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक अहम बैठक हुई, जिसमें नगर निगम चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा के बाद बड़ा निर्णय सामने आया। फेडरेशन ने घोषणा की कि इस बार वह न सिर्फ मेयर पद बल्कि नगर निगम के सभी 55 वार्डों में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगा।

बैठक में विचार-विमर्श के बाद व्यवसायी समुदाय ने सर्वसम्मति से चेतन गोयनका पर भरोसा व्यक्त करते हुए उन्हें मेयर पद का आधिकारिक उम्मीदवार चुना। उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत होकर उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया और चुनाव अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में मौजूद कई वरिष्ठ व्यवसायियों ने कहा कि व्यापारिक समुदाय वर्षों से शहर के विकास, रोज़गार और आर्थिक मजबूती में अपना बड़ा योगदान देता रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें निर्णय प्रक्रिया और शासन-प्रशासन में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलता। उन्होंने यह भी कहा कि समय आ गया है कि व्यापारी वर्ग अपने भविष्य, अधिकारों और सुरक्षा के लिए स्वयं आगे आए।

प्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि शहर में व्यापार को सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक वातावरण चाहिए, तो अब “व्यवसायी नेतृत्व” की दिशा में ठोस पहल आवश्यक है। इसी सोच के साथ फेडरेशन ने चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया है।

बैठक में चेंबर से जुड़े कई प्रमुख व्यापारियों, पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि चेतन गोयनका का चयन शहर की जरूरतों और अपेक्षाओं के अनुरूप है, और आने वाले चुनाव में फेडरेशन मजबूती से उतरने के लिए तैयार है।

Leave a comment