दिव्य अखंड ज्योति शक्ति कलश आगमन को लेकर निरसा में भव्य तैयारियां,तीन दिनों तक क्षेत्र में होगा रथ का भ्रमण…

Share This News

धनबाद (NIRSA): अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय दिव्य अखंड ज्योति शक्ति कलश यात्रा को लेकर शुक्रवार को चिरकुंडा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में प्रेसवार्ता हुई। शक्तिपीठ के पूर्व व वर्तमान ट्रस्टी ने बताया कि यह आध्यात्मिक यात्रा 9 नवंबर से 11 नवंबर तक निरसा व आसपास के क्षेत्रों में निकाली जाएगी।

बताया गया कि परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी (1926–2026) तथा अखंड दीप प्राकट्य के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में दिव्य ज्योति कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत यह विशेष यात्रा निरसा-चिरकुंडा क्षेत्र में पहुंचेगी।

पहला दिन (9 नवंबर):
सुबह 9:30 बजे चिरकुंडा गायत्री शक्तिपीठ से यात्रा का शुभारंभ होगा। दर्शन, पूजन व हवन के बाद दोपहर में विश्राम। अपराह्न 3 बजे से मेढ़ा होकर मैथन चार नंबर राम मंदिर तक ज्योति कलश यात्रा पहुंचेगी। शाम 5 से 7 बजे तक प्रज्ञा मंडल, मैथन में दीप यज्ञ और पूजन होगा।

दूसरा दिन (10 नवंबर):
बेलचढ़ी स्थित प्रज्ञा मंडल में सुबह पूजा-अर्चना व यज्ञ। दोपहर बाद यात्रा खास निरसा, निरसा बाजार और सिंदरी कॉलोनी का भ्रमण करेगी। शाम को पुनः बेलचढ़ी में संध्याकालीन दीप यज्ञ का आयोजन होगा।

तीसरा दिन (11 नवंबर):
सुबह तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी व सुभाष नगर का भ्रमण। इसके बाद हनुमान मंदिर में हवन व पूजा, दोपहर में विश्राम। अपराह्न 3 बजे चिरकुंडा से पंचेत के लिए प्रस्थान। पंचेत क्षेत्र भ्रमण के बाद छाता मोड़ काली मंदिर में दीप यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

ट्रस्टियों ने बताया कि 1926 से लगातार प्रज्वलित दिव्य अखंड ज्योति की ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना को पूरे क्षेत्र में पहुंचाने के उद्देश्य से यह कलश यात्रा आयोजित की जा रही है। लोगों से अपील की गई कि वे इस दिव्य ज्योति के दर्शन कर पुण्य और सकारात्मक ऊर्जा का लाभ उठाएं।

Leave a comment