उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में उद्यान-सह-प्रतीक्षालय निर्माण कार्य तथा सौन्दर्गीकरण कार्य का लिया जायजा

Share This News

आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने समाहरणालय परिसर स्थित उद्यान-सह-प्रतीक्षालय निर्माण कार्य तथा सौन्दर्गीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि नया समाहरणालय भवन अवस्थित कार्यालयों द्वारा समुचित देख-भाल एवं परस्पर जिम्मेवारी के अभाव में समाहरणालय भवन के चारों ओर खाली पड़े स्थान में अनावश्यक जंगल-झाड़ उग आते थे एवं गंदगी फैली रहती थी। अनावश्यक जंगल-झाड़ को रोकने एवं साफ-सफाई हेतु खाली पड़े स्थानों पर उद्यान-सह-प्रतीक्षालय विकसित कर उसका सौन्दर्गीकरण किया जाना आवश्यक प्रतीत हुआ। जिसके उपरांत सभी विभागों के पदाधिकारी को उद्यान-सह-प्रतीक्षालय विकसित कर उसका सौन्दर्गीकर हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके फलस्वरूप सभी विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है।

Leave a comment