धनबाद: रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल विशाल कुमार का ब्रेन में अत्यधिक चोट लगने के कारण फ्रैक्चर हो गया था। नाक की हड्डी और जबडा भी टूट गया था। उसे गंभीर स्थिति में बरटांड स्थित एशियन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अस्पताल के सैकड़ो न्यूरो सर्जरी कर चुके न्यूरो सर्जन डॉ.नवोदय कुमार जिंदल ने चुनौती लेते हुए विशाल का गहन जांच इलाज शुरू कर ऑपरेशन किया और उसे खतरे से बाहर निकाला। विशाल की माता मुन्नी देवी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर नवोदय कुमार जिंदल के द्वारा बहुत ही गहनता से उसका इलाज और देखभाल किया गया। परिणाम स्वरुप अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। बतायी कि विशाल को एक नई जिंदगी मिली है।डॉ.नवोदय कुमार जिंदल ने कहा कि बच्चा जब एशियन में पहुंचा तो बहुत बुरी स्थिति में था सांस लेने में दिक्कत हो रहा था। जांच से पता चला कि मरीज की खोपड़ी की हड्डी टूट कर मस्तिष्क के अंदर धस गई थी और सारी मस्तिष्क में खून का थक्का भी बन गया था। इसका मेरे द्वारा बहुत ही त्ववित रूप से गहन ऑपरेशन किया गया। इस दौरान अस्पताल के अटेंडेंट मौजूद थे। सफल ऑपरेशन के 10 दिनों के अंदर अब बच्चा चल फिर रहा है और अपने को स्वस्थ महसूस कर रहा है और ज़ाच फॉलो अप के दौरान सभी कुछ सामान्य पाया गया। एशियन हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉक्टर सी राजन ने बताया गंभीर एक्सीडेंट एवं जटिल बीमारियों के इलाज एवं निदान के लिए एशियन हॉस्पिटल के हर विभाग के डॉक्टर्स, नर्सेज एवं स्वास्थ्य कर्मी हर दिन, चौबीस घंटे सजग रहते हैं और गंभीर से गंभीर मरीज़ों का त्वरित रूप से आधुनिक पद्धति से इलाज प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है फलस्वरुप इलाज का परिणाम सफल होता है