धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मेरे अभिभावक स्वरूप भैया आदरणीय राधेश्याम गोस्वामी जी द्वारा धनबाद के समस्त अधिवक्ताओं के लिए नववर्ष एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर धनबाद बिरसा मुंडा पार्क में एक भव्य, मनोरंजक एवं आत्मीयता से परिपूर्ण पिकनिक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुझे आमंत्रित कर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं समाजसेवी आदरणीय सुरेश तिवारी जी के साथ सम्मिलित रूप से सम्मानित किया गया, जो मेरे लिए अत्यंत गर्व और भावुक क्षण रहा। राधेश्याम गोस्वामी जी द्वारा हर संघर्ष और हर लड़ाई में साथ देने का जो हौसला मिला, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय समर श्रीवास्तव जी से भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साथ ही मेरी अधिवक्ता सखियों — भारती श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, रम्मी रानी एवं अन्य साथियों के साथ कुछ सुनहरे और यादगार पल बिताने का अवसर मिला।
इस आत्मीय आयोजन के लिए आदरणीय राधेश्याम गोस्वामी जी को तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
