लोहड़ी पर शक्ति मंदिर उतर आया मिनी पंजाब

Share This News

नयी फसल के तैयार होने की खुशी में पंजाबी समुदाय की ओर से मनाया जाने वाला त्यौहार लोहड़ी धनबाद में भी मंगलवार की रात धूम धाम से मनाया गया शक्ति मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया यहां पंजाबी समुदाय के साथ साथ गैर पंजाबी के लोग भी खुशियां मनाने पहुंचे त्यौहार को लेकर मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था यहां विधि विधान के साथ यहां लोहड़ी जलायि गई परंपरा के अनुसार लोगों ने अग्नि की परिक्रमा कर उसमें गुड रेवड़ी बादाम तिल चूड़ा डालकर सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर ढोल ताशे के साथ जमकर भांगड़ा किया और एक दूसरे को बधाई दी

Leave a comment