सीएम नीतीश कुमार से मिलकर झारखंड प्रदेश जदयू के संगठन का रिपोर्ट प्रस्तुत किया

Share This News

नव वर्ष, वर्ल्ड रिकॉर्ड व बिहार में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन की दी बधाई

धनबाद/पटना:
जनता दल (यूनाइटेड) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने रविवार की सुबह पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने तथा बिहार में जदयू के बेहतर राजनीतिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

मुलाकात के दौरान खीरू महतो ने झारखंड में पार्टी संगठन की वर्तमान स्थिति और गतिविधियों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को प्रस्तुत की। संगठन को और मजबूत करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी तथा धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment