झारखंड (JHARKHAND): बुधवार दोपहर चाईबासा ने एक नई हलचल महसूस की। DGP तदाशा मिश्रा का हेलीकॉप्टर जैसे ही टाटा कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरा, मौके पर मौजूद वरीय अधिकारियों ने उन्हें औपचारिक सम्मान के साथ स्वागत किया। फूलों के गुलदस्ते, सलामी गार्ड और सुरक्षा अधिकारियों की कतार ने पूरे माहौल को विशेष बना दिया।
हेलीपैड से निकलते ही DGP सीधे पुलिस कार्यालय के सभागार पहुंचीं, जहाँ उन्होंने कोल्हान क्षेत्र में चल रहे अभियानों, सुरक्षा रणनीतियों और जंगल क्षेत्रों की जमीनी स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कोल्हान रेंज के DIG अनुरंजन किस्पोट्टा, उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अमित रेणु समेत CRPF और कोबरा बटालियन के कमांडेंट मौजूद रहे।
बैठक के दौरान DGP तदाशा मिश्रा ने स्पष्ट किया कि फील्ड ऑपरेशन कभी आसान नहीं होते, लेकिन विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से हर कठिनाई का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि पुलिस, वन विभाग और जिला प्रशासन के बीच मजबूत तालमेल ही किसी भी अभियान को सफल बनाता है। उनके अनुसार, CRPF, कोबरा और राज्य पुलिस के अनुभवी अधिकारियों की बदौलत सुरक्षा तंत्र लगातार मजबूत हो रहा है।
DGP ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में ऑपरेशनों की गति और प्रभाव दोनों बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जंगलों के कठिन इलाकों तक सुरक्षा की पहुंच और मजबूत बनेगी और नक्सल विरोधी अभियानों में झारखंड निर्णायक प्रगति दर्ज करेगा।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट