धनबाद (SINDRI): सिंदरी स्थित एफ.एफ.डब्ल्यू. यूनियन (इंटक) कार्यालय में 19 अक्टूबर 2025 को भारतीय नगर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर स्मरण समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने की।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की वह शख्सियत थीं, जिन्होंने अपने अटूट साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व से देश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में 1971 के भारत–पाक युद्ध के दौरान मजबूत नेतृत्व देकर बांग्लादेश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया और हरित क्रांति के निर्णय से देश की कृषि व्यवस्था को नई दिशा दी।
उनके अनुसार, इंदिरा गांधी का नेतृत्व केवल राजनीतिक पद की मर्यादा तक सीमित नहीं था, बल्कि भरोसे, संकल्प और राष्ट्रहित में कठोर फैसले लेने की क्षमता का प्रतीक था।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन भारत की आत्मा का प्रतिबिंब था—उनके निर्णय आज भी प्रेरणा देते हैं और उनके योगदान देश की स्मृतियों में अमिट हैं। सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जयंती समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में नरेंद्र कुमार शर्मा, सियाकांत दुबे, ओम प्रकाश, हरिश्चंद्र दुबे, विदेशी सिंह, राज बिहारी यादव, मनोज घोष, सत्येंद्र सिंह, सत्यदेव सिंह, अश्विनी मंडल, शैलेश कुमार पंडित, सरदार जोगेंद्र सिंह, मोहम्मद हकीम, नकुल वर्मा, मुन्ना पांडे, चंद्र विजय सिंह, अजीत कुमार मंडल, आनंद कुमार, बंटी कुमार, पप्पू कुमार मिश्रा, अनीता देवी, रूबी देवी, सविता देवी, चंदू देवी, मंजूर अंसारी, शाहिद सहित कई लोगों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट