Breaking News

केंदुआडीह गैस रिसाव मामले में प्रशासन सक्रिय – ग्रामीणों को दिखाया जा रहा पुनर्वास स्थल, राहत-बचाव जारी।

Share This News

Anchor:- केंदुआडीह थाना क्षेत्र में गैस रिसाव की घटना को लेकर जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम लगातार सक्रिय है। आज प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें पुनर्वास प्रक्रिया की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग रखी थी, जिसके आलोक में उपायुक्त के निर्देश पर जेआरडीए की बस भेजी गई।

ग्रामीणों को झरिया रिहैबिलिटेशन साइट — विशेषकर बैलगाड़िया और कर्माटांड़ ले जाकर वहां की व्यवस्था दिखाई जा रही है, ताकि लोग खुद देख सकें कि उनके रहने, पानी, बिजली और अन्य सुविधाओं की क्या स्थिति है। जेआरडीए की टीम मौके पर मौजूद रही और लोगों को पुनर्वास स्थल की सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया।

उधर, गैस रिसाव की जांच और नियंत्रण के लिए वैज्ञानिक तरीके से काम जारी है। कल भी तकनीकी अधिकारी पहुंचे थे और आज भी रेस्क्यू टीम लगातार क्षेत्र में मौजूद है। चूंकि यह पूरा इलाका अग्निप्रभावित है, इसी कारण प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर रहा है।

प्रभावित इलाकों में विभिन्न तकनीकी टीमें तैनात हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। जिला प्रशासन और बीसीसीएल की ओर से लगातार माइक से घोषणा कर लोगों से अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द क्षेत्र को खाली करें, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

Leave a comment