बोकारो (BOKARO): बोकारो–चास के गरगा पुल परिसर में बुधवार को भारत की एकता के प्रतीक और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुलू महतो भी शामिल हुए, जहाँ उन्होंने सरदार पटेल की विराट प्रतिमा पर 101 किलो की विशाल माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस जिला-स्तरीय एकता पदयात्रा की शुरुआत सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ की गूंज से हुई। इसके बाद सांसद महतो ने हरी झंडी दिखाते हुए यूनिटी मार्च को रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन संघर्षों, विवेक और राष्ट्रभक्ति का ऐसा उदाहरण है, जो आज भी युवाओं को देशहित के लिए आगे आने का संदेश देता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की धुरी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदर्शित विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में युवाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह मार्च एकता, अनुशासन और राष्ट्रीय गर्व के भाव को और मजबूत करता है।
सांसद ढुलू महतो ने पदयात्रा में शामिल सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता को जोड़ने वाला पुल साबित होते हैं और युवाओं को समाज तथा राष्ट्र के प्रति सक्रिय होने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस कार्यक्रम में NSS, मेरा युवा भारत (MY Bharat) संगठन, कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं, युवा समूहों के सदस्य तथा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिससे आयोजन ऊर्जा, उत्साह और राष्ट्रीय भावना से भर गया।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट