Breaking News

जोड़ापोखर:बरारी मोड़ के पास सड़क हादसे में टेक्नीशियन सनी कुमार रजक की दर्दनाक मौत

Share This News

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी मोड़ के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में सिंदरी के रंगमाटी निवासी सनी कुमार रजक (32) की मौत हो गई। सनी पिछले 4 से 5 साल से टाटा कोलियरी में ठेकेदार के अधीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक ओमनी वैन ने अचानक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद सनी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सनी की शादी को केवल एक साल हुआ था और उसका एक माह का बच्चा भी है। ऐसे में परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

मृतक के भाई सूरज रजक ने बताया कि सनी टाटा कैलोरिक में ठेकेदार के तहत टेक्नीशियन के रूप में काम करता था। रात करीब 11:30 बजे ड्यूटी से छुट्टी मिलने के बाद वह सिंदरी स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी ओमनी वैन ने सामने से आकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

उधर पुलिस ने ओमनी वैन और बाइक को जप्त कर लिया है। वैन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a comment