Breaking News

झरिया में मारवाड़ी युवा मंच की ड्राइंग प्रतियोगिता हुई संपन्न

Share This News

झरिया (JHARIA): अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के “हर बच्चा ख़ास है” अभियान के तहत चल रहे बाल जागरूकता सप्ताह (10–20 नवंबर 2025) में झरिया शाखा ने लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में एक आकर्षक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी कल्पनाशीलता, समझ और सामाजिक सरोकारों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।

प्रतियोगिता के लिए दो थीम निर्धारित की गई थीं—
“हर बच्चा विशेष है” और “शिक्षा सबका अधिकार”
इन विषयों पर आधारित बच्चों की पेंटिंग्स ने दर्शकों और आयोजकों दोनों पर गहरी छाप छोड़ी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य गौतम बनर्जी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के संयुक्त सचिव विनोद शर्मा की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही।

प्रतियोगिता के परिणाम

  • प्रथम पुरस्कार: निशा कुमारी (कक्षा 7)
  • द्वितीय पुरस्कार: चन्दन कोरा (कक्षा 9)
  • तृतीय पुरस्कार (संयुक्त): नितीश कुमार (कक्षा 9), विशाल साव (कक्षा 9)

निर्णायक के रूप में उपस्थित शिक्षिकाएँ शम्पा जी और सीमा जी ने बच्चों की अभिव्यक्ति, कलात्मक कौशल और रंगों के चयन की सराहना की।

कार्यक्रम की व्यवस्थित संचालन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया, जिनमें— श्री संजय जी, श्री सुरेश जी, श्री अभय जी, रिया जी, आरती जी, कविता जी, इंदू जी आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा।

झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल, तथा पदाधिकारी मयंक केजरीवाल और हितेन शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के सहयोग की प्रशंसा की।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment