Breaking News

“बिहार चुनाव 2025: जन सुराज की हार पर बोले प्रशांत किशोर—क्या कहा PK ने?”

Share This News

पटना (PATNA): जन सुराज की चुनावी शिकस्त के बाद प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस—खुद को बताया ज़िम्मेदार, बदली रणनीति के संकेत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बाद, चार दिन की ख़ामोशी तोड़ते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने पटना के पाटिलपुत्र गोलंबर स्थित पार्टी कैंप में मीडिया से बात की।
PK ने साफ कहा कि उन्हें मिले मात्र 3.5% वोटों की पूरी जिम्मेदारी वे स्वयं लेते हैं।
उन्होंने माना कि पार्टी राज्य में राजनीतिक बदलाव लाने में सफल नहीं रही और जनता का भरोसा हासिल नहीं कर सकी।
PK ने संगठन के कार्यकर्ताओं को सामूहिक उपवास का सुझाव दिया, जबकि खुद वे एक दिन का मौन व्रत रखकर आत्मविश्लेषण करेंगे।


जाति-धर्म की राजनीति पर तंज, सरकारी खर्च पर उठाए सवाल

PK ने कहा कि जन सुराज ने चुनाव में जातीय समीकरणों और धार्मिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा न देने का फैसला किया, जबकि अन्य दल इसी आधार पर राजनीति कर रहे थे।
उनके अनुसार, सरकार ने चुनावी अवधि में लगभग ₹29,000 करोड़ खर्च किए, जिसका सीधा लाभ NDA गठबंधन को मिला।
उन्होंने महिलाओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता की निगरानी के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 9121691216 भी जारी किया है, ताकि पारदर्शिता पर नजर रखी जा सके।


PK का संकल्प: “बिहार नहीं छोड़ूँगा, जंग ज़ारी रहेगी”

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि चुनावी नतीजे उनके संघर्ष को रोक नहीं सकेंगे।
उन्होंने कहा कि वे बिहार से हटने वाले नहीं हैं और राज्य में सुधारों के लिए अभियान पहले से अधिक मजबूती के साथ चलेगा।
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि वे प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करें और भ्रष्टाचार में शामिल मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें।

PK ने यह भी चेतावनी दी कि यदि महिलाओं को वादा किए अनुसार 2-2 लाख की आर्थिक सहायता न मिली, तो जन सुराज पार्टी सरकारी कार्यालयों में जाकर शिकायतें दर्ज कराएगी और आंदोलन तेज करेगी।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट

Leave a comment