“रांची समेत कई जिलों में आयकर विभाग की छापेमारी, बाबा राइस मिल के ठिकानों पर कार्रवाई”

Share This News

रांची (RANCHI):
गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने राज्य में एक साथ कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा राइस मिल से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। राजधानी रांची में कांके रोड, रातू रोड, बरियातू, हरमू और नगड़ी इलाके में स्थित स्थानों पर आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी। इसके साथ ही हजारीबाग और जमशेदपुर में भी इसी समूह से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की सूचना मिली है।

आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह वर्ष 2026 की अब तक की सबसे अहम छापेमारी मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि बाबा राइस मिल से जुड़ी कथित वित्तीय गड़बड़ियों और आयकर से संबंधित अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

खातों और लेन-देन की गहन पड़ताल

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने मिल के संचालन से जुड़े दस्तावेजों की गहराई से जांच शुरू कर दी है। इस दौरान नकद लेन-देन, खरीद-बिक्री से संबंधित बिल, बैंक खातों और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

फिलहाल आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही छापेमारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a comment