धनबाद के KC सिंह राज एक बार फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. आज उन्होंने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा. KC सिंह राज दसवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं.उन्होंने अपने एजेंडे को स्पष्ट करते हुए बताया कि धनबाद को जाम मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता में है. इसके लिए 6 फ्लाइओवर का निर्माण कराएंगे.KC सिंह राज पहले चार बार विधायक और चार बार सांसद का भी चुनाव लड़ चुके हैं. पिछले चुनाव में इन्होने डिप्टी मेयर के पद पर भी चुनाव लड़े थे. हालांकि इन्हे किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं हुईं फिर भी KC सिंह राज का हौसला कम नहीं हुआ. 45 के उम्र से ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं. इस बार इन्हे उम्मीद है की जनता इन्हे अपना आशीर्वाद देगी और जीत कर धनबाद का महापौर बनेंगे.