केंदुआडीह थाना क्षेत्र के पुराने थाना भवन के पीछे स्थित जर्जर बीसीसीएल क्वार्टर में मंगलवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में लटका मिला, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृत युवक की पहचान न्यू सब्जी मंडी इलाके के 26 वर्षीय सुमन कुमार साव के रूप में हुई है, जो मोबाइल की दुकान चलाकर अपना गुजारा करता था।
केंदुआडीह थाना के एएसआई सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात सुमन अपने कुछ साथियों के साथ पुराने बीसीसीएल क्वार्टर में बैठकर खाना और शराब पी रहा था। देर रात तक चले इस जमावड़े के दौरान सुमन ने काफी मात्रा में शराब पी ली। अत्यधिक नशे की हालत में वह वहीं सो गया, जबकि बाकी दोस्त घर चले गए।
मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने क्वार्टर के अंदर सुमन का शव एक पतले कपड़े के सहारे लटका हुआ देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक जांच शुरू की।
प्रारंभिक तौर पर घटना को आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा।
परिजनों को सूचना दे दी गई है और घटना से परिवार सहित पूरे इलाके में दुख का माहौल है।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोट