पटना (PATNA): बिहार के नए मुख्यमंत्री के शपथ समारोह से पहले गांधी मैदान में तैयारियाँ तेज, सुरक्षा व्यवस्था टॉप अलर्ट पर
पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को आयोजित होने वाले नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। सोमवार से पूरा मैदान पुलिस के नियंत्रण में आ चुका है, जहां वीवीआईपी मंच, जर्मन हैंगर आधारित पंडाल, सुरक्षा रणनीति और रूट प्लान सहित हर व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।
उच्चस्तरीय निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, तथा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल का चक्कर लगाया। उन्होंने मंच, एस्केप रूट, भीड़ प्रबंधन और इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम जैसे तमाम बिंदुओं का मूल्यांकन किया।
प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री आ सकते हैं
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और देशभर के कई मुख्यमंत्री मौजूद रह सकते हैं। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा का स्तर कई गुना बढ़ा दिया गया है। गांधी मैदान में आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है, जबकि गेट नंबर 1 को विशेष रूप से वीवीआईपी प्रवेश के लिए निर्धारित किया गया है।
एसपीजी समेत कई एजेंसियाँ सक्रिय
चूंकि प्रधानमंत्री की मौजूदगी की संभावना है, इसलिए एसपीजी की तैनाती को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। बम निष्क्रियकरण टीम और डॉग स्क्वॉयड ने पूरे मैदान और आसपास के क्षेत्र की गहन जांच शुरू कर दी है। कार्यक्रम स्थल को कई सुरक्षा परतों से घेरा जा रहा है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
128 कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी
गांधी मैदान और उसके आसपास 128 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं—जिनमें 61 फिक्स्ड, 22 पीटीजेड (पैन-टिल्ट-ज़ूम) और 45 एनालिटिक कैमरे शामिल हैं। इनमें से 49 कैमरे मैदान की बाहरी परिधि में और 79 अंदर स्थापित किए गए हैं। सभी कैमरों का लाइव फुटेज इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।
अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 नवंबर तक सभी जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। केवल आपात स्थितियों में ही छुट्टी स्वीकृत की जाएगी।
कुसुम न्यूज़ निशा की रिपोट