Breaking News

ED की बड़ी कार्रवाई: अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी

Share This News

दिल्ली (DELHI): अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े ठिकानों पर ED का छापा, लाल किला विस्फोट केस में जांच तेज

मंगलवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लाल किला विस्फोट केस की धनशोधन जांच को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी और दिल्ली-एनसीआर के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई यह छापेमारी यूनिवर्सिटी से जुड़े ट्रस्ट, सहयोगियों और विभिन्न संबद्ध संस्थानों पर केंद्रित है। एजेंसी ने लगभग 25 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है।

सूत्र बताते हैं कि ED यह कदम PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत उठा रही है। जांच एजेंसी की कार्रवाई NIA और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर आगे बढ़ाई जा रही है। ED विस्फोट मामले में कथित फंडिंग नेटवर्क, पैसों के ट्रांसफर और संभावित आर्थिक लिंक की पड़ताल कर रही है।

लाल किला विस्फोट मामले में अब तक NIA दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों को कथित रूप से “आत्मघाती हमले की साजिश रचने वाले” डॉ. उमर नबी का करीबी माना जा रहा है। फरीदाबाद के धौज इलाके में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज-कस-अस्पताल भी इस जांच के दायरे में शामिल बताया जा रहा है।

कुसुम न्यूज़ निशा की रिपोट

Leave a comment