Breaking News

डीएवी कोयलानगर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन

Share This News

डीएवी कोयलानगर में एआई–रोबोटिक्स वर्कशॉप, छात्रों ने सीखी भविष्य की तकनीकें

धनबाद (DHANBAD): बीसीसीएल टाउनशिप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयलानगर में शनिवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स विषय पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इस तकनीकी सेमिनार में धनबाद के सीबीएसई ओके-22 समूह से जुड़े कई विद्यालयों के छात्र एवं शिक्षक शामिल हुए और उत्साह के साथ नई तकनीकों को समझा।


आईआईटी-आईएसएम के उपनिदेशक ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार और डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य एवं झारखंड प्रक्षेत्र-C के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एन.एन. श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
आईटी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में छात्रों को रोबोटिक सिस्टम की संरचना, संचालन और प्रोग्रामिंग का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया।


एआई जीवन के हर क्षेत्र में ला रहा बदलाव – प्रो. धीरज कुमार

छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी तकनीक बन चुकी है, जो दुनिया के हर क्षेत्र को नए तरीके से गढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसी तकनीकों के विकास ने एआई को पहले से कहीं अधिक सक्षम और बुद्धिमान बनाया है।


वर्कशॉप में छात्रों को मिला प्रैक्टिकल एक्सपोजर

प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में बच्चों को एआई-आधारित रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स पर वास्तविक समय में काम करने का बेहतरीन अवसर मिला।
इंटरैक्टिव सत्रों के दौरान छात्रों ने ऑटोमेशन, मशीन लर्निंग कॉन्सेप्ट्स और रोबोट नियंत्रित करने की प्रक्रिया को समझा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों के तकनीकी कौशल को नई दिशा देती हैं।


कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका

वर्कशॉप के सफल आयोजन में कंप्यूटर शिक्षक बी.के. सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर डीएवी बरोरा के प्राचार्य आर.के. सिन्हा, टेक्वेन आईटी सॉल्यूशन से मो. अमीर खान, चंदन साव, आदित्य राज, पवन पांडेय सहित कई शिक्षाविद और तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Leave a comment