केंद्र सरकार ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और JJD नेता तेज प्रताप यादव को Y+ श्रेणी की वीवीआईपी सुरक्षा प्रदान कर दी है। इसके साथ ही अब उनकी सुरक्षा में हर समय प्रशिक्षित कमांडो तैनात रहेंगे, जिनका दायित्व उनके कार्यक्रमों, यात्राओं और सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान सुरक्षा घेरा बनाए रखना होगा।
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय केंद्रीय एजेंसियों की हालिया सुरक्षा आकलन रिपोर्ट के बाद लिया गया। रिपोर्ट में तेज प्रताप की गतिविधियों और उनकी राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत बताई गई थी।
Y+ सुरक्षा मिलने के बाद तेज प्रताप यादव के साथ CRPF के लगभग 11 विशेष कमांडो तैनात रहेंगे। यह टीम क्लोज़-प्रोटेक्शन और मूवमेंट सुरक्षा दोनों संभालेगी।
इस कदम के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का नया दौर शुरू हो गया है। कुछ इसे महज सुरक्षा मूल्यांकन से जुड़ा सामान्य निर्णय मान रहे हैं, जबकि दूसरी ओर कई विश्लेषक इसे एक बड़े राजनीतिक संकेत के रूप में देख रहे हैं। हाल के दिनों में तेज प्रताप की बीजेपी नेताओं से बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी पार्टी भविष्य में NDA के साथ खड़ी हो सकती है।
पटना एयरपोर्ट पर भोजपुरी अभिनेता व बीजेपी सांसद रवि किशन द्वारा तेज प्रताप को खुले तौर पर NDA का निमंत्रण देने के बाद ये अटकलें और तेज हो गई थीं।
इधर सुरक्षा बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा—
“मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी सुरक्षा जनता का स्नेह है।”