आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजन करने के निर्देश
झारखंड की रजत जयंती समारोह हेतु उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक(आवास), प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस के साथ बैठक की गई।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दिनांक 11 नवंबर से 15 नवंबर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर बिंदूवार चर्चा की और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त ने बताया की 11 नवंबर को मनरेगा, 12 नवंबर को ग्रामीण आवास, 13 नवंबर को जलछाजन तथा 14 नवंबर को जेएसएलपीएस के तहत सभी प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
बैठक में परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक(आवास), जिला परियोजना प्रबंधक (JSLPS) मौजूद थे।
