आज दिनांक-08.11.2025 को ड्रीम वीवर्स एडुट्रैक प्राइवेट लिमिटेड, त्रिमूर्ति कॉम्प्लेक्स, नवाडीह, धनबाद में उद्यम पंजीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में कुल- 100 लाभुकों ने भाग लिया जिसमें से कुल 15 लाभुकों का उद्यम पंजीकरण किया गया ।
सर्वप्रथम श्री आदित्य चौधरी, ई०ओ०डी०बी०.प्रबंधक , जिला उद्योग केन्द्र, धनबाद द्वारा उद्यम पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं विस्तृत जानकारी दी गयी ।जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार यथा-पी०एम०एफ०एम०ई०/पी०एम०ई०जी०पी०/पी०एम०विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है । साथ हीं कृष्ण कुमार परमाणिक, जिला प्रबंधक, जेएसएलपीएस द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में कृष्ण कुमार परमाणिक, जिला प्रबंधक, जेएसपीएलएस / श्रीमति कुमारी नीलू जिला उद्यमी समन्वयक / पप्पू कुमार दास, प्रखंड उद्यमी समन्वयक / सुरेंद्र कुमार महतो ,प्रखंड उद्यमी समन्वयक एवं श्री विवेक कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला उद्योग केन्द्र, धनबाद उपस्थित हुए ।