
धनबाद (DHANBAD): वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने मिलकर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर दिए गए संदेश को भी सुना।
यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय तथा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर आयोजित किया गया। परिसर में दो स्थान—पेनमैन ऑडिटोरियम और गोल्डन जुबिली लेक्चर थियेटर (GJLT)—में एक साथ आयोजन हुआ।
पेनमैन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने किया, जहाँ बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे। वहीं, GJLT में यह आयोजन 35वें नेशनल कन्वेंशन ऑफ माइनिंग इंजीनियर्स और राष्ट्रीय संगोष्ठी “Mining and Environment – Quo Vadis 2070” के उद्घाटन समारोह के साथ संपन्न हुआ।
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित यह कार्यक्रम, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय समारोहों की शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है।
आईआईटी (आईएसएम) में हुए इस आयोजन ने प्रतिभागियों में देशप्रेम, एकजुटता और राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता की भावना को और गहरा किया।