झारखंड की रजत जयंती समारोह

Share This News

25 वर्षों की यात्रा – संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी

राज्य स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम की अंतिम तयारियों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक

कल सुबह 6:30 बजे गोल्फ ग्राउंड में शुरू होगी रन फॉर झारखंड कार्यक्रम

समाहरणालय परिसर से कल उपायुक्त महोदय द्वारा रवाना किया जाएगा प्रचार रथ

आज समाहरणालय सभागार में राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतिम तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिले से वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

झारखंड की रजत जयंती समारोह का आयोजन कल दिनांक 11 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार कल दिनांक 11 नवंबर 2025 को सुबह 6:30 बजे गोल्फ ग्राउंड से Run for Jharkhand – एकता और प्रगति की दौड़ की जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी।

इसके उपरांत उपायुक्त महोदय द्वारा कल दोपहर 01 बजे समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ/प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया जाएगा।

उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा की 15 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला के टाउन हॉल में आयोजित की जाएगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमे झारखंड आंदोलनकारी का सम्मान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन, विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र वितरण, नियुक्ति पत्र वितरण समेत अन्य कार्यक्रम निर्धारित हैं।

उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने 15 नवंबर से पूर्व सभी पंचायत स्तरीय, प्रखंड स्तरीय तथा जिला स्तरीय सरकारी भवन तथा कार्यालयों की साफ सफाई, साज सज्जा कर भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर लगा कर माल्यार्पण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने नगर निगम को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा की साफ सफाई, साज सज्जा आदि करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला खेल तथा पर्यटन पदाधिकारी श्री उमेश लोहरा ने बताया की दिनांक 12 नवंबर को स्ट्रीट डांस का आयोजन सिटी सेंटर में आयोजित किया जाएगा। वहीं दिनांक 13 नवंबर को तोपचांची प्रखंड कार्यालय से तोपचांची झील तक साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 14 नवंबर को बैंक मोड स्थित मॉल में स्ट्रीट डांस का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही वॉल पेंटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। सभी प्रखंडों के बेहतरीन पेंटिंग को जिला के विभिन्न मॉल में प्रदर्शनी के लिए लगाई जाएगी, इच्छुक लोग इसे खरीद भी सकते हैं।

मौके पर सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, निदेशक डी आर डी ए श्री राजीव रंजन समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment