जियो की 5G तकनीक से वैश्विक स्तर पर बढ़ेगी ‘मेड इन इंडिया’ की ताकत: जेफरीज़

Share This News

121 अरब डॉलर के ‘ग्लोबल टेलीकॉम टेक्नोलॉजी मार्किट’ पर जियो की नजर.
जियो की पेटेंट फाइलिंग्स में 13 गुना और पेटेंट ग्रांट्स में 4 गुना की बढ़ोतरी.
5G और 6G के अंतरराष्ट्रीय मानकों के विकास में जियो का योगदान सात गुना बढ़ा.
दिसंबर 2026 तक 180 बिलियन डॉलर होगी जियो की एंटरप्राइज़ वैल्यू- जेफरीज़.

मुंबई (MUMBAI): रिलायंस जियो प्लेटफ़ॉर्म्स अपनी अत्याधुनिक 5G तकनीक को वैश्विक बाज़ारों में उतारने की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है। कंपनी ने मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड नेटवर्क्स के लिए पूरी तरह स्वदेशी, एंड-टू-एंड 5G समाधान तैयार कर लिए हैं। इनमें ओपन RAN आधारित रेडियो सिस्टम, अत्याधुनिक नेटवर्क कोर, क्लाउड-नेटिव OSS/BSS प्लेटफ़ॉर्म और AI संचालित ऑटोमेशन तकनीक शामिल हैं। वहीं होम ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में जियो की ‘एयर फाइबर’ तकनीक पहले से ही तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है। इन प्रगतिों का उल्लेख प्रतिष्ठित ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जियो के किफायती, मॉड्यूलर और आसानी से विस्तार योग्य 5G सॉल्युशंस वैश्विक स्तर पर 121 अरब डॉलर के ‘टेलीकॉम टेक्नोलॉजी मार्केट’ में उसे मजबूत प्रतियोगी बना सकते हैं। फिलहाल विश्वभर में 5G की पहुंच सीमित है, विशेषकर विकासशील देशों में। वहीं नेटवर्क उपकरणों की सप्लाई कुछ चुनिंदा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हाथ में है। जेफरीज़ का कहना है कि इन परिस्थितियों में जियो का ओपन आर्किटेक्चर और लो-कॉस्ट सॉफ्टवेयर मॉडल विदेशी बाजारों को आकर्षित कर सकता है, जिससे उभरते देशों तक पहुंच आसान हो जाएगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जियो के सामने अपनी स्वदेशी तकनीक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने और लाइसेंसिंग के बड़े अवसर मौजूद हैं।

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जियो पिछले कई वर्षों से लगातार निवेश बढ़ा रहा है। कंपनी के पेटेंट फाइलिंग में 13 गुना और पेटेंट ग्रांट में 4 गुना वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, 5G और 6G के वैश्विक मानकों के निर्माण में भी जियो की सहभागिता सात गुना तक बढ़ी है। जेफरीज़ का अनुमान है कि मोबाइल टैरिफ में संभावित बढ़ोतरी, फाइबर और एयर फाइबर जैसे होम ब्रॉडबैंड सॉल्युशंस के व्यापक विस्तार और तकनीक के निर्यात से जियो आने वाले वर्षों में तेज़ी से आगे बढ़ेगी। ब्रोकरेज हाउस ने वर्ष 2026 के अंत तक जियो का एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 180 अरब डॉलर पहुँचने की संभावना जताई है।

Leave a comment