
रानीगंज मे एसआईआर को लेकर परेशान मतदाताओं की सुविधा के लिये लगाए गए कैम्प मे लगा था ममता के सांसद भतीजे का पोस्टर…
रानीगंज के शिशु बागान क्षेत्र में लगे तृणमूल कांग्रेस के जनसुविधा कैंप के बाहर रविवार रात को एक विवाद खड़ा हो गया। कैंप पर लगाए गए पोस्टरों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें लगी थीं, जिन्हें रात में किसी अज्ञात समूह ने फाड़ दिया। घटना ऐसे समय सामने आई है जब अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन नजदीक है और टीएमसी समर्थक प्रदेशभर में इस मौके को उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रहे थे।
पोस्टर क्षतिग्रस्त होने की खबर फैलते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। उनका आरोप है कि यह कृत्य राजनीतिक रूप से प्रेरित है और इसके पीछे भाजपा समर्थकों की भूमिका हो सकती है। हालांकि, भाजपा ने पूरे मामले से खुद को अलग बताते हुए इसे टीएमसी की आंतरिक खींचतान का परिणाम बताया। भाजपा नेताओं के अनुसार, तृणमूल में गुटबाजी लंबे समय से चल रही है और उसी का असर इस घटना के रूप में दिखा है।
इधर, वार्ड नंबर 36 के टीएमसी पार्षद दिब्येंदु भगत का कहना है कि क्षेत्र में एसआईआर संबंधित दिक्कतों को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए खास कैंप आयोजित किया गया था। उनका आरोप है कि कैंप को नुकसान पहुंचाना एक सोची-समझी कोशिश है ताकि लोगों को मिल रही सहूलियत बाधित हो। उन्होंने कहा कि तृणमूल जहां एसआईआर जैसे मुद्दों पर जनता के साथ खड़ी है, वहीं भाजपा इसका समर्थन करती है, और इसी राजनीतिक मतभेद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।