लालपुर में ज्वेलरी दुकान लूट की कोशिश विफल, दो अपराधी रंगेहाथ पकड़े गए

Share This News

रांची (RANCHI):
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई। लक्ष्मी ज्वेलर्स को निशाना बनाने की मंशा से पहुंचे दो संदिग्धों को लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने समय रहते मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी काफी देर से ज्वेलरी दुकान के आसपास घूमते हुए गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। उनकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए पुलिस ने निगरानी तेज कर दी। जैसे ही दोनों ने दुकान के भीतर प्रवेश कर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें काबू में कर लिया।

स्थानीय सतर्कता से टली अनहोनी

गिरफ्तारी के दौरान आसपास मौजूद नागरिकों ने भी पुलिस का सहयोग किया। लोगों की तत्परता और पुलिस की तेज़ कार्रवाई के चलते किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने से पहले ही हालात पर काबू पा लिया गया। हालांकि कुछ देर के लिए इलाके में हलचल का माहौल जरूर बना रहा।

एसएसपी के निर्देशों का दिखा असर

बताया जा रहा है कि रांची के एसएसपी राकेश रंजन राजधानी में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। उनके निर्देश पर शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और नियमित गश्त की जा रही है। इसी सख्त निगरानी और सक्रिय पुलिसिंग के कारण लालपुर में ज्वेलरी शॉप लूट की योजना को समय रहते विफल कर दिया गया।

Leave a comment