जमशेदपुर में पुलिस–अपहर्ता मुठभेड़, मास्टरमाइंड समेत तीन बदमाश घायल

Share This News

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR):
जमशेदपुर में गुरुवार देर रात पुलिस और युवा उद्यमी कैरव गांधी अपहरण मामले के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना रात करीब डेढ़ बजे के आसपास सीएच एरिया अंतर्गत साईं मंदिर के समीप जंगलनुमा इलाके में उस वक्त हुई, जब पुलिस टीम आरोपियों की निशानदेही पर हथियारों की बरामदगी के लिए पहुंची थी।

पुलिस के मुताबिक, बरामदगी की प्रक्रिया के दौरान आरोपियों ने अचानक एक पुलिसकर्मी से कार्बाइन छीन ली और मौके से भागने की कोशिश करते हुए पुलिस बल पर गोलियां चला दीं। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अपहरण कांड के कथित मास्टरमाइंड गुड्डू सिंह सहित तीन आरोपी घायल हो गए।

पैर में लगी गोली, हालत स्थिर

घायल आरोपियों की पहचान बिहार के गया और नालंदा जिलों के रहने वाले गुड्डू सिंह, इमरान आलम और रमीज रजा के रूप में हुई है। तीनों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है।

हथियार बरामदगी के दौरान बिगड़े हालात

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया था कि फरार होने से पहले उन्होंने सोनारी स्थित साईं मंदिर के पास झाड़ियों में हथियार फेंक दिए थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम तीनों आरोपियों को लेकर देर रात मौके पर पहुंची थी।
बरामदगी के बाद लौटते समय अचानक गुड्डू सिंह ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के अंगरक्षक से कार्बाइन छीन ली और पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों की ओर से करीब छह राउंड गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में पांच से छह राउंड फायर किए, जिसमें तीनों आरोपी घायल हो गए। इस मुठभेड़ में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई।

मौके से हथियार और कारतूस जब्त

घटनास्थल से पुलिस ने दो देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की।

पुलिस अधिकारियों की पुष्टि

एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हथियार बरामदगी के दौरान यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर की गई फायरिंग के बाद आत्मरक्षा में कार्रवाई की गई, जिसमें तीन आरोपी घायल हुए।
वहीं सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि अचानक हुई गोलीबारी में पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। घायल आरोपियों का इलाज चल रहा है और चिकित्सकीय अनुमति के बाद उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

आज होगा आधिकारिक खुलासा

पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा आज जमशेदपुर पहुंचकर प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करेंगी। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को अतिरिक्त रूप से सख्त कर दिया गया है।

Leave a comment